चंपारण : युवती की हत्या की गुत्थी सुलझी, पिता गिरफ्तार, अन्य आरोपी की तलाश जारी, वही डकैती कांड का वांटेड बीस हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। बीते 11 जनवरी को कोटवा तिरहुत कैनाल नहर में एक युवती की हत्या कर शव फेंक दिए जाने के मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। साथ ही पुलिस ने हत्या मामले में मृत युवती के पिता विनोद प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इस संबंध में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बीते 11 जनवरी को कोटवा थाना क्षेत्र के तिरहुत कनाल नहर के समीप से थाना क्षेत्र स्थित कररिया बैरागी टोला निवासी विनोद प्रसाद की बीस वर्षीय पुत्री रोशनी कुमारी कर शव बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौप कर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया।

अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई कि मृतिका की हत्या उनके माता-पिता एवं दो तीन अज्ञात लोगों ने कर दी। हत्या के पीछे मुख्य वजह लड़की का दूसरे जाति के लड़के के साथ प्रेम संबंध था। शादी के बावजूद भी मृतिका अपने प्रेमी के साथ घर से भाग जाती थी। जिससे तंग आ कर मृतिका के माता-पिता एवं दो तीन अज्ञात व्यक्तियों ने हत्या कर तिरहुत कैनाल नहर में फेक दिया था । इस संबंध में मृतिका के पिता विनोद प्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

डकैती कांड का वांटेड बीस हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

जिले के पताही थाना एवं सीतामढ़ी के सुप्पी थाने का वांटेड एवं बीस हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बीते 17 जनवरी 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर पताही थाना में डकैती कांड के वांछित 20 हजार रूपया का इनामी अप्राथमिकी अभियुक्त बिट्टू यादव को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार बदमाश शिवहर जिले के पुरनहिया का रहने वाला है। जिसे पुलिस टीम ने शिवहर समाहरणालय के समीप से गिरफ्तार किया। पकड़े गए अपराधी के विरूद्ध गिरफ्तारी के लिए बीस हजार रूपये ईनाम की राशि घोषित की गई थी। जिस संदर्भ में पताही थाना पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है।

गिरफ्तार अपराधी पताही थाना डकैती कांड सं0-23/24 एवं सुप्पी थाना (जिला- सीतामढ़ी) कांड सं0-156/22 व धारा-25 (1.बी ) ए/26/35 में वांछित था। छापामारी टीम में मधुबन इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, पताही थानाध्यक्ष कैलाश कुमार, दारोगा संजय चौधरी एवं पकड़ीदयाल एलटीएफ प्रभारी धनंजय कुमार शामिल थे।