मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। पूर्वी चंपारण जिले के भारत – नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में हो रहे डकैती की घटनाओं पर वराम लगाने के लिए भारत एवं नेपाल के प्रशासन पदाधिकारियों के बीच रणनीति बनी है। जिसके साथ ही लुटेरों के मंसूबे पर पुलिस पानी फेरेंगे। जानकारी के अनुसार रक्सौल, घोड़ासहन सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार हो रही डकैती व लूट की घटना को लेकर नेपाल तथा भारत के पुलिस पदाधिकारियों की बैठक झरोखर थाना परिसर में हुई।
जिसमें सीमावर्ती झरौखर थाना परिसर में हुई इस बैठक में नेपाल एपीएफ,एसएसबी तथा दोनों देशों के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता सिकरहना एसडीओ इफ्तिकार अहमद तथा डीएसपी अशोक कुमार की संयुक्त रूप से तौर किया। बैठक में सीमावर्ती क्षेत्रो में हो रही डकैती की घटनाओं पर रोक लगाने तथा अपराध पर लगाम लगाने के लिए सहमति बनी। कहा कि खुली सीमा तथा समान सामाजिक परिस्थितियों के कारण दोनों देशों के अपराधियों के एक देश में अपराध कर दूसरे देश में फरार होने की आशंकाएं बनी रहती है।
जिसका जीता-जगता उद्धरण सीमावर्ती क्षेत्र के रक्सौल घोड़ासहन में लगातार हो रही डकैती घटनाओं में वृद्धि बताया ।दोनों देशों के पदाधिकारियों ने सूचनाएं एक दूसरे से साझा करने तथा नेपाल एपीएफ एवं एसएसबी के द्वारा सीमा पर चौकसी बरतने के साथ संयुक्त पेट्रोलिंग करने पर भी सहमति बनी। मौके पर एसएसबी के सहायक सेनानायक जसवंत सेनापति, थनाध्यक्ष अरुण कुमार, जितना थनाध्यक्ष अमित कुमार,कुंडवा चैनपुर थनाध्यक्ष रमन कुमार, जमुनिया एसएसबी इंस्पेक्टर रमेशचंद भट्ट समेत नेपाल इपीएफ के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।