चंपारण : रंगों का यह त्योहार होली आपसी सौहार्द, भाईचारा व सामाजिक समरसता का प्रतीक है: शैलेन्द्र शुक्ल

मोतिहारी

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। पूर्वी चम्पारण जिला कांग्रेस कार्यालय प्रजापति आश्रम बंजरिया पंडाल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को शुभकामनाएं दिए। कहा कि रंगों का यह त्योहार आपसी सौहार्द, भाईचारा व सामाजिक समरसता का प्रतीक है। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों ने एक दूसरे को अबीर – गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पे पूर्वी चम्पारण जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष प्रो० विजयशंकर पांडेय, शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय, विनय कुमार सिंह, मुनमुन जायसवाल, सारण स्नातक विधान परिषद के प्रत्याशी रजनीश सिंह, अल्पंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ ज्याउल हक, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिट्टू यादव, मुमताज अहमद, संजीव कुमार सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह, राय राहुल शर्मा, अफरोज आलम, जागाराम शास्त्री , पवन कुमार सिंह, एकबाल जफीर, जागराम शास्त्री, मनीष कुशवाहा,चन्द्रकिरण सिंह, पिन्कू सिह, अनुराग सिंह सहित कई अन्य उपस्थित थें।