चंपारण : आत्मनिर्भर कृषि सह बागवानी विस्तार व पशुधन कल्याण को लेकर तीन दिवसीय मेला 10 से : राधामोहन सिंह

मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। पूर्व केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह की अध्यक्षता में आज कृषि विज्ञान केंद्र पिपरा कोठी में बैठक हुई। बैठक में आत्मनिर्भर कृषि सह बागवानी विस्तार एवं पशुधन कल्याण मेला का तीन दिवसीय आयोजन 10,11 एवं 12 फरवरी को होना सुनिश्चित हुआ है।

बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रथम दिन 10 फरवरी को पशुधन कल्याण पर संगोष्ठी, दूसरे दिन 11 फरवरी को दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर गरीब किसान सम्मेलन, महिला किसान सम्मेलन एवं अंतर्राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन होगा, जिसमें देश-विदेश के किसान, छात्र एवं कृषि वैज्ञानिक उपस्थित रहेंगे।

अंतिम दिन 12 फरवरी को कृषि सह बागबानी विस्तार सम्मेलन होगा। अंतिम दिन महामहिम राज्यपाल के उपस्थित रहने की स्वीकृति आ गई है। मेला के प्रथम दिन 10 फरवरी को बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भारत सरकार के मंत्री के आने की भी संभावना है।

मौके पर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, उप विकास आयुक्त समीर सौरभ, कृषि एवं कृषि संबंध क्षेत्र के जिला के सभी पदाधिकारी के साथ 20 एफपीओ के पदाधिकारी भी उपस्थिति थे। डॉ० राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के पांच निदेशक के अलावा कॉलेज के डीन एवं महात्मा गांधी समेकित कृषि अनुसंधान संस्थान के डायरेक्टर एवं स्थानीय सभी प्रमुख वैज्ञानिक भी बैठक में उपस्थित रहे।