चंपारण : मुख्यमंत्री का 24 को मोतिहारी में आगमन को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था इंतजाम

मोतिहारी

रूट चार्ट भी किया जारी आने जाने वाले को किया आगाह

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। मुख्यमंत्री मंत्री कल यानी 23 दिसंबर को बगहा में होंगे। यहां के बाद 24 दिसंबर को मोतिहारी जिले में आयेंगे। जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा घेरा काफी मजबूत किया गया है। सुरक्षा की चाक-चौबंद इंतजाम को लेकर पुलिस प्रशासन चौकस और चौकन्ना है।

सुरक्षा घेरा में जहां 5000 पुलिस बल की डिप्यूटी लगाई जा रही है। वहीं 600 अधिकारी, 600 मजिस्ट्रेट के साथ 20 डीएसपी स्तर के अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। इसके अतिरिक्त मुख्यालय से 8 कंपनी सशस्त्र बल,4 दंगा निरोधी दस्ता, एसटीएफ की दो टुकड़ी चीता बल के अलावे 30 क्वीक रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है जो हरपल तैयार खड़ी होगी।

तीन लेयर में सुरक्षा घेरा रहेगा और चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती होगी। व्यवस्था ऐसी की परिंदा भी पर न मार पाए। इसके अतिरिक्त सादे लिबास में भी पुलिस और स्पेशल ब्रांच के लोग मुस्तैद रहेंगे। कार्यक्रम स्थल के आसपास धरना प्रदर्शन व विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनपर निरोधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है।

जमीन से लेकर आकाश तक मजबूत पहरा बिठाया गया है। पुलिस प्रशासन आवागमन के लिए रूट चार्ट भी बना रखा है। लोगों को आगाह किया गया है कि निर्धारित तिथि को प्रस्तावित रूट से ही आवागमन करेंगे।

बताया कि सीएम कार्यक्रम को लेकर तीन लेयर का सुरक्षा घेरा के साथ चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती रहेगी। जमीन से आकाश तक पहरा होगा। सभी मार्गों में रूफटॉप डेपुटेशन होगी। सादे लिबास में पुलिस और स्पेशल ब्रांच की टीम तैनात किया गया है।

सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर, सोशल मीडिया सेल निगरानी रखेगी। नारेबाजी या कार्यक्रम स्थल के आस पास धरना प्रदर्शन, विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर निरोधात्मक कारवाई की जा रही है।