मोतिहारी / राजन द्विवेदी। लोकसभा चुनाव को लेकर जारी अलर्ट और पुलिसिया कार्रवाई के दौरान पुलिस को एक और बड़ी उपलब्धि मिलीं है। जिसके तहत जिले के चकिया अनुमंडलीय पुलिस टीम ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की अपराधियों को मंशा को नाकाम करते हुए दो अपराधियों को आग्नेयास्त्र और गोली के साथ दबोच लिया है।
इस संबंध में चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कल गुप्त सूचना मिली थी कि बनपरूआ (डुमरियाघाट) से दो अपराधी मोटरसाईकिल पर सवार होकर केसरिया थानान्तर्गत सागरचुरामन गांव में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में आ रहें है। सूचना प्राप्त होते ही एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार केसरिया थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सघन छापेमारी कर सागर चुरामन गांव से दो अपराधी को आग्नेयास्त्र एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
इस संदर्भ में केसरिया थाना में कांड दर्ज कर अग्रत्तर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी में डुमरिया घाट थाना क्षेत्र का संदीप सहनी एवं मधुबन थाना क्षेत्र निवासी करण कुमार शामिल है। इन अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक बाइक और एक मोबाइल बरामद किया गया है।
बताया कि छापामारी दल का नेतृत्व चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह, केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार, दारोगा नवल किशोर, ओमपाल, राजीव रंजन, अंजू कुमारी सहित केसरिया थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।