- बीते 5 जनवरी की रात एमपी के छिंदवाड़ा में हुई थी चोरी :
मोतिहारी / राजन दत्त द्विवेदी : मध्यप्रदेश पुलिस ने घोड़ासहन से दो ) कटवा गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 10 लाख रुपए से अधिक मूल्य के 33 चोरी की मोबाइल फोन जब्त किया गया है। एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया है कि 5 जनवरी की रात में मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में फुल्टू मोबाइल दुकान में शटर तोड़कर मोबाइल की चोरी की घटना हुई थी।
इस घटना के अनुसंधान में मध्यप्रदेश की पुलिस घोड़ासहन आई थी। घोड़ासहन पुलिस के सहयोग से दो अभियुक्तों 1. ओसी अख्तर उर्फ अमन देवान पिता समसुद्दीन देवान ग्राम पकरी टोला थाना घोड़ासहन जिला पूर्वी चंपारण मोतिहारी एवं 2. साबिर देवान पिता युनुस देवान ग्राम घोघिया थाना जितना जिला पूर्वी चंपारण मोतिहारी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही, ओसी अख्तर उर्फ अमन देवान की निशानदेही पर ओसी अख्तर के घर में जमीन को खोदकर छुपाकर रखा हुआ चोरी का 33 मोबाइल बरामद किया गया है। बरामद किए गए मोबाइल काफी कीमती बताए जाते हैं तथा उनकी कीमत रु 10 लाख लगभग है।
गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। दोनों राज्यों की पुलिस के संयुक्त प्रयास से अपराध की इस बड़ी घटना के पटाक्षेप में सफलता मिली है।