Champaran : खो-खो प्रतियोगिता के बालक वर्ग में विद्यापति पब्लिक स्कूल ने जमाया ट्रॉफी पर कब्ज़ा

मोतिहारी

-बालक वर्ग में उप विजेता बनीं ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल की टीम, मधुबन सेंट्रल स्कूल बनीं खो-खो चैंपियनशिप के बालिका वर्ग की चैंपियन

Motihari/Rajan Dwivedi: पूर्वी चंपारण जिला खो-खो संघ द्वारा आयोजित प्रथम अंतर विद्यालय सब जूनियर (अंडर -14) खो-खो चैंपियनशिप (बालक-बालिका) के बालिका वर्ग में मधुबन सेंट्रल स्कूल व बालक वर्ग में विद्यापति पब्लिक स्कूल की टीम ने ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा लिया. बालिका वर्ग के फाइनल में मधुबन सेंट्रल स्कूल की टीम ने क्रिएशन गुरुकुल स्कूल को व बालक वर्ग में विद्यापति पब्लिक स्कूल ने ज्ञान ज्योति स्कूल की टीम को शिकस्त दी. मोतिहारी-अरेराज रोड में बालगंगा स्थित आर्य विद्यापीठ स्कूल परिसर में जिला खो-खो संघ द्वारा आयोजित प्रथम अंतर विद्यालय (अंडर-14) खो-खो चैंपियनशिप (बालक-बालिका) का समापन पुरस्कार वितरण के साथ मंगलवार की संध्या हो गया.

बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल मैच में विद्यापति पब्लिक स्कूल ने आर्य विद्यापीठ को व दूसरे सेमीफाइनल में ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल ने माउंट लिटरा जी स्कूल की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. आर्य विद्यापीठ की टीम को बाई मिलने से सेमीफाइनल में प्रवेश मिला. बालक व बालिका वर्ग के विजेता व उप विजेता टीम को कर्नल विनय कृष्ण, खो-खो संघ के अध्यक्ष व आर्य विद्यापीठ स्कूल के निदेशक रणजीत कुमार व अन्य ने ट्रॉफी, मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किया.

प्रतियोगिता के दौरान भाग लेने वाली सभी बालक व बालिका की टीम ने जबरदस्त खेल प्रतिभा दिखाई. मौके पर संघ के उपाध्यक्ष व जीवन पब्लिक स्कूल के निदेशक जीवन प्रकाश, आर्य विद्यापीठ स्कूल के प्राचार्य उदयन मुख़र्जी, एसपी सिंह बीएड कॉलेज के प्राचार्य डीएन सिंह, पूनम देवी, खो-खो संघ के सचिव मनीष रंजन, मनोरंजन, मुकेश, राजन, रविश, शिवानी, प्रिया महंता, ज्ञानेंद्र किशोर सहित कई स्कूलों के कोच, शारीरिक शिक्षक व खेल प्रेमी मौजूद थे.