मोतिहारी / राजन द्विवेदी। सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने छोटा बरियारपुर के बूथ नंबर 177 पर स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री जी के मन की बात को सुना। उक्त अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम प्रधानमंत्री जी का एक प्रभावशाली कार्यक्रम है।
इसके माध्यम आए जो बातें रखी जाती हैं उसका अनुसरण देश के लोग कर रहे हैं। श्री सिंह ने कहा कि आज मन की बात के माध्यम से प्रधानमंत्री जी ने एक ओर जहां खादी के निरंतर विकास और विस्तार को बताया वहीं स्थानीय कलाकारों के उत्पादों को खरीदने का जो आह्वान किया है वो वोकल फॉर लोकल प्राथमिकता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत में वोकल फॉर लोकल की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। प्रधानमंत्री जी द्वारा भारतीयों के द्वारा बनाये गए उत्पादों से अपनी दीवाली रौशन करने के साथ स्थानीय कलाकारों और कामगारों का जीवन भी रौशन करने का जो आह्वान है, उसके प्रति हमें अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए एक जिम्मेदार नागरिक का दायित्व निभाना आवश्यक है।
मौके पर भाजपा दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज पासवान, स्वामी दीपक चतुर्वेदी सहित कई लोग मौजूद थे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी है।