चंपारण : स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कराएं मतदान : डीएम

मोतिहारी

एमएलसी चुनाव के लिए मतदान कल, एसपी ने कहा सुरक्षा व्यवस्था में नहीं होगी। कोई कमी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी । जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं एसपी डॉ कुमार आशीष ने आज बिहार विधान परिषद के क्षेत्र संख्या 12 पूर्वी चंपारण स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 के सफल आयोजन के लिए जिला स्कूल मोतिहारी में पोलिंग पार्टी, गश्ती दल- सह -मत पेटिका संग्रहदल -सह- स्टैटिक दंडाधिकारी , जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर एवं पुलिस पदाधिकारी को संयुक्त रूप से दिशा निर्देश दिया।

बता दें बिहार विधान परिषद के 12 पूर्वी चंपारण स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022, मतदान की तिथि कल यानी 4 अप्रैल 2022 को सुबह 8:00 बजे पूर्वाहन से 4:00 बजे अपराह्न तक निर्धारित है।
डीएम ने कहा कि मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न किया जाए।

मतदान केंद्रों पर मतपेटीका सुरक्षित ले जाने एवं पोल्ड मतपेटिका सुरक्षित वज्रगृह पहुंचाने के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों में मोबाइल एवं कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मतदाता के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। ताकि गोपनीयता भंग ना हो सके।

कोषागार द्वारा उपलब्ध कराए गए पेन का ही मतदाता प्रयोग करेंगे।
पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने कहा कि मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित की गई है। उन्होंने निर्देश दिया कि संवेदनशील, अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाए। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना अविलंब रूप से दें।

विधि व्यवस्था हर हाल में दुरुस्त रखें। मौके पर अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी, अपर समाहर्ता आपदा अनिल कुमार, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी के साथ-साथ संबंधित पदाधिकारी गण एवं पुलिस पदाधिकारी गण उपस्थित थे।