चंपारण : गेहूं की थ्रेसिंग करने के दौरान मजदूर के दोनों हाथ कटे, गंभीर स्थिति में इलाज के लिए कराया भर्ती

मोतिहारी

तुरकौलिया /ओमप्रकाश मिश्र : जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव में गेहूं थ्रेसिंग करने के दौरान एक मजदूर के दोनों हाथ कट गए। लोगों की सहायता से जख्मी मजदूर को मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार जख्मी मजदूर की पहचान परशुरामपुर गांव निवासी जटाशंकर पासवान के रूप में हुई है। बताया जाता है कि जटाशंकर परशुरामपुर गांव निवासी मुन्ना पांडेय ने अपने खेत में गेहूं को थ्रेसिंग मशीन से काटने के लिए तीन मजदूरों को बुलाया था। जहां गेहूं थ्रेसिंग करते समय मजदूर जटाशंकर का हाथ गेहूं के बाली के साथ थ्रेसर के अंदर चला गया। उसके बाद थ्रेसर के ब्लेड की चपेट में आकर उसके दोनों हाथ कट गए।

आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने जख्मी जटाशंकर को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। बताया जाता है कि जटाशंकर पासवान अपने घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य है। जो मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। उसके दोनों हाथ कट जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मजदूर जटाशंकर की पत्नी प्रमिला देवी अपने पति के इलाज के लिए गांव के लोगों से मदद मांग रही है, ताकि जल्द से जल्द ठीक होकर जटाशंकर अपने घर पर आ सके।