चंपारण : आचर संहिता लागू होने के साथ बैनर पोस्टर को हटाने का काम शुरू, डीएम और एसपी ने लिया जायजा

मोतिहारी

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ के जिले में सरकारी विज्ञापन, होर्डिंग फ्लेक्स, प्रचार प्रसार सामग्री, बैनर-पोस्टर हटाने का कार्य युद्ध पर किया गया। इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने सभी नगर निकायो, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी संबंधित पदाधिकारी को सरकारी कार्यालय परिसर सहित सभी सार्वजनिक स्थल, पथों के किनारे आदि से तत्काल बैनर पोस्टर हटा देने का निर्देश दिया है।

जिसको लेकर जिला के सभी नगर निकाय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी के द्वारा 16 मार्च की संध्या 5:00 बजे से देर रात्रि पहर तक बैनर पोस्टर हटाने की कार्रवाई की। डीएम और एसपी खुद रात्रि में शहर का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिए। इस संबंध में राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर भी उनके द्वारा लगाए गए पोस्ट को शीघ्र हवा देने की बात कही गई।

आदर्श आचार संहिता के लागू होने के साथ ही फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम, वीडियो व्यूइंग टीम एवं सभी नाकों को एक्टिवेट कर दिया गया है। एफएसटी की टीम के द्वारा लगातार भ्रमण कर सभी संदिग्ध की पहचान करने और नियमित छापामारी का आदेश दिया गया है। अंतरजिला सीमा पर बनाए गए चेक पोस्ट पर गहन चेकिंग प्रारंभ कर दी गई है।

इसके अतिरिक्त अन्य चिन्हित किए गए महत्वपूर्ण चौक चौराहों पर बनाए गए नाका एवं ड्राप गेट को भी एक्टिव किया गया है। शराब,नशा के समान, ड्रग्स आदि के परिवहन पर कड़ी नजर रखी जा रही है और सभी जगह इसकी जांच कराई जा रही है। जिला के सभी छः अनुमंडल पदाधिकारियों के द्वारा लगातार इसकी मॉनीटरिंग की जा रही है।

सभी जगह सीसीटीवी कैमरा को इंस्टॉल किया गया है और उसके माध्यम से केंद्रीयकृत प्रणाली के तहत भी मॉनिटरिंग की जा रही है। डीएम और एसपी लगातार क्षेत्र भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। कल रात में 11:30 बजे डीएम और एसपी ने पिपराकोठी के पास बनाए गए चेक पोस्ट पर स्वयं से जांच की और जांच व्यवस्थाओं की पड़ताल की।