चंपारण : ओडीएफ प्लस के लिए सभी पंचायत में मानक के अनुसार कार्य करें: डीएम

मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। जिला जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी मोतिहारी की अध्यक्षता में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत कार्य प्रगति से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत जिले भर में कार्य प्रगति समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारी को डीएम ने निर्देश दिया कि ओडीएफ प्लस के लिए सभी पंचायत में मानक के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने निर्देश दिया कि शौचालय निर्माण एवं उपयोग पर विशेष आभियान चलाने एवं समुदायिक स्वच्छता परिसर के रख रखाव सुदृढ़ करना सुनिश्चित करें। डब्लूपीयू निर्माण में प्रगति लाने एवं उसके संचालन पर विशेष जोर दिया। वहीं वर्ष 23-24 में स्लम SLWM के लिए पंचातय चयन एवं सामग्री क्रय करने, गोवर्धन योजना एवं प्लास्टिक वेस्टेज यूनिट के संचालन पर संबंधित पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा करते हुए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त समीर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सिविल सर्जन, निदेशक डीआरडीए, जिला कृषि पदाधिकारी, नगर आयुक्त, डीपीओ आईसीडीएस, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समन्वयक एवं सभी जिला सलाहकार उपस्थित थे।