मोतिहारी / राजन द्विवेदी। पीएम यक्ष्मा मुक्त भारत योजना में रेडक्रॉस सोसायटी की भूमिका सराहनीय है। जिलाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी रेडक्रॉस के साथ मिलकर योजना सफल बनाने की दिशा में कार्य करें। उक्त बातें आज वाल्मीकि नगर जाने के क्रम में बिहार के राज्यपाल महामहिम राजेंद्र विश्वनाथ आलेर्कर ने आज अतिथि गृह में से मोतिहारी में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों के द्वारा स्वागत करने के दौरान कही । स्वागत कार्यक्रम में मोतिहारी रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष इंजीनियर विभुति नारायण सिंह के साथ वरीय सदस्य दिलीप कुमार, संजय जयसवाल, डॉक्टर ओम प्रकाश, राकेश कुमार सिन्हा, आशीष प्रताप सिंह उपस्थित थे।
इस क्रम में राजपाल को पूर्वी चंपारण जिले में प्रधानमंत्री यक्ष्मा मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्वी चंपारण पूरे बिहार में सबसे ज्यादा योगदान दे रहा है। साथ ही यक्ष्मा रोगियों को गोद लेकर उन्हें पोषण आहार देने की स्थिति से भी अवगत कराया। बता दें कि 3 दिन पूर्व ही पूर्वी चंपारण जिले का पकड़ीदयाल अनुमंडल यक्ष्मा रोगियों को पोषण आहार देने में भारत का पहला अनुमंडल बना है। जिसने 100% यक्ष्मा रोगियों को पोषण आहार देने का कार्यक्रम को कवर कर दिया है।
उसके पूर्व में मधुबन विधानसभा भी और मोतिहारी नगर निगम भी पूरी तरह से यक्ष्मा रोगियों को रेड क्रॉस सोसाइटी एवं एवं मधुबन में वहां के स्थानीय विधायक राणा रणधीर तथा पकड़ीदयाल में वहां के अनुमंडल दंडाधिकारी रविंद्र कुमार के सहयोग से पूर्णतः कवर कर लिया गया है। राजपाल ने वहां उपस्थित जिलाधिकारी सौरव जोरवाल को भी प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत योजना में रेड क्रॉस के साथ मिलकर कार्य करने का निर्देश दिया।