चंपारण- जिप अध्यक्ष ने बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों से मांगा जवाब तलब

मोतिहारी

मकान किराया नहीं देने और एकरारनामा नहीं कराने वाले का आवंटन होगा रद : ममता राय

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। जिला परिषद सभागार में जिप अध्यक्ष ममता राय की अध्यक्षता में आज सामान्य बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बैठक में अनुपस्थित सदस्यों के मामले को जिप अध्यक्ष ने गंभीरता से लेते हुए अनुपस्थित पदाधिकारियों एवं अनुपालन प्रतिवेदन नही उपलब्ध कराने वाले पदाधिकारियो से कारण पूच्छा का निदेश दिया।

कहा कि संबंधित पदाधिकारियो एवं विभागो के विरूद्ध कार्रवाई के लिए उनके मूल विभाग को सूचित कर दें।
जिला परिषद् के दुकानो के आवंटियो के यहां जो किराया बाकी है उन्हे शीध्र जमा कराने तथा जिनका एकरारनामा नहीं हुआ है उन्हे शीध्र कार्यालय में सम्पर्क कर एकरारनामा कराने के लिए सख्त हिदायत दिए।

साथ ही मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को निदेश दिया कि अगर बकायादार बकाया नही चुकाते है और एकरारनामा नही करते है तो उनके आवंटन को रद कर दें। अध्यक्ष ने चिन्ता प्रकट करते हुए कहा कि जिले के विद्यालयों में पुस्तकों का वितरण पोषाक एवं साईकिल की राशि का वितरण एवं कस्तुरबा विद्यालयों का प्रबंधन ठीक नही रहने के कारण बच्चों पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ रहा है शीध्र ही कमिटी द्वारा जांच करायी जायेगी।

सदर अस्पताल प्रशासन पर चिन्ता प्रकट करते हुए कहा कि सदर अस्पताल का ऑक्सिजन पलांट बन्द है। वांछित मरीजो को एम्बुलेंस उपलब्ध कराने में सदर अस्पताल सक्षम नही हो पाता है। अगर किसी कारण से एम्बुलेंस उपलब्ध भी हो पाता है तो ड्राईवर द्वारा डीजल मरीजो से मांग की जाती है। यह ग़लत है। इसके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

श्रीमति राय ने किसानो के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए कहा कि बारिस नही होने से किसान त्रस्त हुए है और नहरो में पानी भी अंतिम छोर तक नही पहुंचने से किसान प्रभावित रहे है। इसके लिए उन्होने जिलधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक तथा नहर विभाग के अभियंताओ से भी बात कर नहरो में पानी आरंभ से अंत तक कैसे मिले प्रयास किया।

श्रीमती राय ने यह भी कहा कि पंचायत सरकार भवनो को संचालित कराना तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना तथा आईसीडीएस की योजनाओ को नियमानुसार लागु कराना एक चुनौती है। इसे चुनौती के रूप में लिया गया है तथा निकट भविष्य में इसे हर हाल में पुरा कराने का प्रयास किया जायेगा।

शिक्षा विभाग द्वारा लगातार भ्रामक उत्तर देने तथा बिजली विभाग द्वारा लगातार बैठक में अनुपस्थित रहने एवं अनुपालन प्रतिवेदन नही उपलब्ध कराने के ऐवज में सदन द्वारा उनके विरूद्ध निन्दा प्रस्ताव परित करते हुए मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद् को उनके मूल विभाग को सूचित करने का निदेश दिया।

आज के बैठक में चनद्रयान-3 की सफलता पर सदन द्वारा देश के महान वैज्ञानिको की उपलब्धी की सराहना करते हुए इस बात का स्वागत किया गया कि अब प्रतिवर्ष 23 अगस्त को “नेशनल स्पेस डे“ के तौर पर मनाया जायेगा। जिप अध्यक्ष ने जिला परिषद् के नव निर्वाचित सदस्य माला गिरी हरसिद्धि- 18 एवं तेजनारायण प्रसाद पहाड़पुर- 07 को सामान्य बैठक में पहली बार उपस्थित होने पर पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

मौके पर उपाध्यक्ष गीता देवी, मधुबन विद्यायक ई० राणा रंधीर सिंह, शिक्षा समिति अध्यक्ष जिला पार्षद पप्पू रंजन मिश्र, दिलीप कुमार, सीता रानी, मो. नवी हसन, सुनीता देवी, पूजा सिंह, अकबरी खातुन, नेजमा खातून, अहमद हुसैन, उमरावती देवी, रूबी देवी, मनोज पासवान, मनोज मुखिया, पंकज द्विवेदी, सुनैना देवी, आभा कुमारी, सुमन वर्मा, तौसिर्फुर रहमान, सुरेश प्रसाद यादव, जितेन्द्र प्रसाद, मुनि देवी, कृष्णा दास, नितु गुप्ता, रिंकी कुमारी, निर्मला देवी, सदरे आलम, अनिता देवी, निर्जला देवी, मनोज कुमार सहनी, अभय गुप्ता, अनिता देवी, संतोष कुमार सिंह, आकाश कु0 गुप्ता, शहनाज बेगम,

सोनेलाल साह, श्रवण यादव, लालबाबू प्रसाद, शब्बीर आलम, नूर नेशा, शाहजहाँ खातुन, दिलीप सर्राफ, आभा देवी, मो. नशीम अख्तर, राकेश पासवान, किरण कुश्वाहा, परमानन्द पटेल, शिव कुमार चौधरी, मा. प्रमुख मोतिहारी सुशिला देवी, तुरकौलिया प्रमुख विभा यादव, पिपराकोठी प्रमुख राजेश कुमार, पकड़ीदयाल प्रमुख पिंकि देवी, मधुबन प्रमुख महेश पासवान, पहाड़पुर प्रमुख अमित कुमार, कल्याणपुर संगिता कुमारी, केसरिया की आलिया प्रविण, समीर सौरभ, उप विकास आयुक्त-सह- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी डॉ0 सादिक अख्तर, जिला अभियंता, जिला परिषद एवं निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सिविल सर्जन, के साथ विभीन्न विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।