- जिप अध्यक्ष ने डायरेक्ट मिट कार्यक्रम का किया उद्घाटन, बेहतर कार्य करने वाले स्कूलों के डायरेक्टर्स को दिए प्रशस्ति पत्र
Motihari/Rajan Dwivedi : पूर्वी चंपारण प्राईवेट स्कूल एसोसियेशन ऑफ टीचर्स वेलफेयर के तत्वावधान में आज स्थानीय एक सभागार में डायरेक्ट मिट कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद् अध्यक्ष ममता राय ने दीप प्रज्वलित कर किया।
समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले डायरेक्टर्स गण को प्रशस्ति पत्र देकर जिप अध्यक्ष ने सम्मानित किया। कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए समय समय पर स्कूल और शिक्षक नये- नये तरीके इजात करते रहते हैं, जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम होगी। उन्होंने अनुरोध किया कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े बच्चे भी शिक्षित हो सकें ऐसा सामुहिक प्रयास होनी चाहिए।