शराबबंदी और पूर्ण नशामुक्ति पालन का दिया वचन
Motihari/ Rajan Dwivedi : मोतिहारी एसपी डॉ• कुमार आशीष के नेतृत्व में मोतिहारी जिला पुलिस ने शराबबंदी, नशाबंदी एवं नशा विमुक्ति के लिए एक अच्छी पहल शुरू कर दी है। अब नशा के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई के अलावा पुलिस ने आम जनता के बीच वृहत स्तर पर जन जागरूकता फैलाने का काम शुरू कर दिया गया है।
इन्हीं प्रयासों की कड़ी में आज 140 से अधिक विभिन्न स्कूली बच्चों ने पुलिस अधीक्षक को पोस्टकार्ड पर लिखकर नशे को NO कहते हुए शराबबंदी और पूर्ण नशाबंदी का वचन लिया। एसपी ने सभी स्कूली बच्चों को उनकी बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। साथ ही इस मुहिम में जुड़ने और इस संदेश को हरेक परिवार, गांव और घर तक पहुंचाने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित भी किया है।
बता दें कि हाल में मोतिहारी एसपी ने संग्रामपुर के घूसियार गांव में शराबबंदी पर जन जागरुकता का बेहद सफल कार्यक्रम आयोजित किया था। वहीं गत जून महीने में अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में प्रभात फेरी, नशा विमुक्ति दौड़, पेंटिंग/स्लोगनीयरिंग, आदि के माध्यम से नशामुक्ति के सकारात्मक प्रभावों को जन-जन तक प्रसारित किया गया।
वहीं 26 जून के अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित “कॉफ़ी विद एसपी” कार्यक्रम के द्वारा पुलिस अधीक्षक ने सभी युवाओं को नशा के दुष्प्रभावों को बताया था। साथ ही पुलिस के मद्यनिषेध क्रियान्वयन प्रयासों में सहयोग करने की अपील की गई थी। इसी अवसर पर लगभग 2,000 से ज्यादा युवाओं को शराबबंदी और पूर्ण नशामुक्ति की आजीवन शपथ दिलाई गई। मोतिहारी पुलिस आम जनता से पुलिस के शराब के विरुद्ध अभियान में सूचना एवं सहयोग की अपील करती है। इस मुहिम में पुलिस प्रशासन का साथ दें, शराबबंदी को सफल बनाएं।
यह भी पढ़े..