-जिला स्तरीय युवा उत्सव 2022″ कार्यक्रम की तिथि अब 9 दिसंबर को हुई तय, तैयारी को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

Motihari/ Rajan Dwived : जिला अपर समाहर्ता पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय युवा उत्सव 2022 के सफल आयोजन को लेकर आयोजन समिति की बैठक हुई। जिसमें राजेंद्र नगर भवन , मोतिहारी में 01 दिसंबर को होने वाले जिला स्तरीय युवा उत्सव-2022 का आयोजन अब 09 दिसंबर 2022 को होगा। युवा उत्सव की तैयारी को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों को अपर समाहर्ता ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताया कि अपरिहार्य कारणों से 01 दिसंबर को होने वाले युवा उत्सव की तिथि परिवर्तित कर इसे अब 09 दिसंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने बताया कि युवा उत्सव में पंद्रह से पैंतीस वर्ष तक के प्रतिभागी विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। जिनकी स्क्रीनिंग सुबह 10 बजे से नगर भवन में शुरु होगी, स्क्रीनिंग में चयनित प्रतिभागियों के बीच उसी दिन शाम पांच बजे से मुख्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव में चयनित सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा उत्सव में अपनी प्रतिभा का परचम लहराएंगे। राज्य स्तरीय युवा उत्सव में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को राष्ट्रीय युवा उत्सव में बिहार के प्रतिनिधित्व के लिए भेजा जाता है। अपर समाहर्ता श्री सिन्हा ने कहा कि चंपारण की धरती सांस्कृतिक रुप से काफी समृद्ध रही है।
जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों ने अपने फन का जादू बिखेरा है। वहीं चंपारण से निकलकर कई प्रतिभाओं ने दुनियाभर में अपना नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि चंपारण की कला प्रतिभाओं ने क्रमश: राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले युवा उत्सव में कई बार पुरस्कार जीत कर जिले का मानवर्धन किया है। इस जिला स्तरीय युवा उत्सव में शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय वादन- सितार, गिटार, तबला, सरोद, शहनाई, सारंगी,वायलिन,
बांसुरी, वीणा, मृदंगम तथा हारमोनियम, समूह गान, एकल लोकगीत, लोकगाथा , सुगम संगीत, समूह लोक नृत्य, लघु नाटक, वक़्तृता ( भाषण) व चाक्षुष कला के अंतर्गत चित्रकला, मूर्तिकला हस्तशिल्प, छायाचित्र के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। मौके पर एल. आर.डी. सी., सदर सह प्रभारी पदाधिकारी, सामान्य प्रशाखा, संजय कुमार, ओ.एस. डी. नीतेश कुमार, संजय कुमार पाण्डेय, कृष्णा प्रसाद, रामचंद्र साह, अभय अनंत, बिन्टी शर्मा आदि मौजूद थे।