चंपारण : पूर्वी चंपारण जिले के तीन लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी तैयारी पूरी : डीएम

मोतिहारी

सोशल मीडिया के माध्यम से नहीं फैलाएं अफवाह, सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम : एसपी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। पूर्वी चंपारण जिले में तीन लोकसभा क्षेत्रों के लिए चुनावी तैयारी पूरी कर आज से अधिसूचना जारी कर दी गई है। वहीं पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय में पूर्वी चंपारण लोकसभा एवं शिवहर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों की नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

वहीं नामांकन करने की अंतिम तिथि 6 मई तो नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 9 मई निर्धारित है। उक्त बातें आज समाहरणालय परिसर स्थित डॉ राजेन्द्र प्रसाद भवन सभागार में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कही। बताया कि पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के लिए निर्वाचन पदाधिकारी अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा हैं।

जबकि शिवहर लोकसभा क्षेत्र के लिए वे स्वयं निर्वाचन पदाधिकारी हैं। पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 17,89619 है। जबकि शिवहर लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 18, 25 237 है। पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 1743 पोलिंग स्टेशन तो शिवहर लोस क्षेत्र के लिए 1807 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।

इस अवसर पर मौजूद पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर अफवाह फ़ैलाने वाले एवं पेड न्यूज चलाने वाले चैनलों, अखबारों पर पैनी नजर रखी जा रही है।