जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने “हक हमारा भी तो है ” जागरूकता कार्यक्रम शुरू

मोतिहारी

चौदह दिवसीय जागरूकता अभियान का किया शुभारंभ

Motihari / Dinesh Kumar : आम जनता को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए जिले में “हक हमारा भी है” 14 दिवसीय राष्ट्रव्यापी कानूनी सेवा सह जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष परशुराम सिंह यादव के निर्देश में प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार मल्ल ने “हक हमारा भी तो है” अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ पैनल अधिवक्ताओं व पारा लीगल वोलेंटियर के उपस्थिति में किए।

बताया गया है कि 13 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत गांव-गांव के लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा. सचिव श्री मल्ल ने पंचायत प्रतिनिधियों से भी इस अभियान को सफल बनाने की अपील की है. वहीं, हक हमारा भी तो है@75 अभियान के तहत सचिव के निर्देशन में मोतिहारी जेल का दौरा किया जाएगा।

वहीं कैदियों को मूलभूत कानूनी सहायता मुहैया कराने के लिए पैनल अधिवक्ताओं की कोर कमेटी व फील्ड कमेटी के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। सभी कैदियों का डाटाबेस तैयार करने के लिए 12 पैनल अधिवक्ता और 15 सजावार कैदी को पीएलवी के तौर पर प्रतिनियुक्त किया गया है। जो अगले नौ दिनों में डाटा तैयार कर रिपोर्ट प्राधिकार को सौंपेंगे। इसके अलावे इस अभियान को सफल बनाने के लिए कोर कमेटी का गठन हुआ जिसमें दो वरीय अधिवक्ता दिनेश्वर प्रसाद ,मनोज तिवारी एवं श्री रवि रंजन कुमार प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी को सदस्य बनाया गया।