जिलास्तरीय रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता 24 से, तैयारी शुरू

मोतिहारी

दो दिवसीय होगा आयोजन, चार आयु वर्ग यूथ, सब जूनियर, जूनियर व सीनियर (बालक-बालिका) में होगी प्रतियोगिता, इंट्री फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर

Motihari / Rajan Dwivedi : पूर्वी चंपारण जिला साइक्लिंग संघ द्वारा जिला स्तरीय रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता की तिथि का निर्धारण कर दिया गया है. प्रतियोगिता दो दिवसीय (24-25 सितंबर) होगी। संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अतुल कुमार ने बताया कि बंजरिया के चैलाहां स्थित शंकर ढाबा के समीप होने वाले खेल आयोजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।

संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता चार आयु वर्ग यूथ, सब जूनियर, जूनियर व सीनियर (बालक-बालिका) में होगी। इसमें शहरी क्षेत्र के अलावा जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों के सरकारी, निजी विद्यालयों व कॉलेजों से छात्र-छात्राओं की भागीदारी होगी. स्कूलों व कॉलेजों में जल्द ही इंट्री फॉर्म उपलब्ध करा दिया जाएगा. इंट्री फॉर्म भरकर जमा करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर है।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर जल्द ही आयोजन समिति का गठन किया जाएगा और सदस्यों को जवाबदेही सौंपी जाएगी। प्रतियोगिता में करीब 250 छात्र-छात्राओं की भागीदारी होगी। इस प्रतियोगिता के सफल खिलाड़ी अगले माह पटना में होने वाले राज्य स्तरीय रोड रेसिंग में भाग लेंगे।

यह भी पढ़े…