रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल का डीएम ने किया निरीक्षण, स्वास्थ्य सुविधा की ली जानकारी

मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने आज जिले के रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल का जायजा लिया। साथ ही स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ सेवाओं की समीक्षा बैठक भी की। इस दौरान अस्पताल पदाधिकारियों ने बताया कि इस रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल में लगभग 400 से 450 मरीज प्रतिदिन आते है। इस अस्पताल में आवश्यक दवा, एईएस व जेई वार्ड, डेंगू वार्ड, प्रसुतिगृह, शौचालय, पेयजल, बैठने, दो एंबुलेंस सहित जीविका दीदी की रसोई आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।

जिलाधिकारी ने सभी आशा फैसिलिटेर को निर्देश दिया कि गर्भवती महिलाओं का समुचित इलाज अपनी देखरेख में करें। डीएम ने रक्सौल अनुमंडल अंतर्गत सभी सीएचसी व पीएचसी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा क्रम में संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पीएचसी व सीएचसी स्वास्थ्य केंद्रों पर आमजनों को गुणवत्तापूर्ण सुविधा उपलब्ध कराएं। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, डीपीएम डीसीएम, आशा एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।