कहा, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रशासन संकल्पित
मोतिहारी/राजन दत्त द्विवेदी। मैट्रिक परीक्षा के आज दूसरे दिन जिलाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने अधिकारियों के साथ परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। कहा कि शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त और निष्पक्ष परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन संकल्पित है। उन्होंने जिले भर में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 के दौरान विधि व्यवस्था संधारण , शान्ति पूर्ण, एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के उद्देश्य से परीक्षा केंद्रों में सीएस. डीएवी पब्लिक स्कूल , बनकट , मोतिहारी का निरीक्षण किया।
इस दौरान संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने संपूर्ण जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अरूण गुप्ता, केंद्र अधीक्षक , प्रोग्राम पदाधिकारी शिक्षा विभाग आदि मौजूद थे।