East Champaran : मोतिहारी के विकास को लेकर नगर निगम के मेयर और उप मेयर ने जताई प्रतिबद्धता

मोतिहारी

Rajan Dwivedi: मोतिहारी नगर निगम के मेयर,उप मेयर एवं सभी नगर पार्षद ने कल अपने शपथ ग्रहण समारोह में नगर के विकास को लेकर अपनी अपनी प्रतिबद्धता जताई। वहीं जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने नव निर्वाचित सभी जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके कर्तव्य और दायित्व को समय पर पूरा करने की उम्मीद जताई। कहा कि नगर निगम के माध्यम से शहर को विकसित करते हुए और सुंदर बनाएं। बता दें कि डॉ राधाकृष्णन सभागार मोतिहारी में नगर निगम मोतिहारी आम निर्वाचन 2022 के निर्वाचित मुख्य पार्षद प्रिति कुमारी, उप मुख्य पार्षद डॉ लालाबाबू प्रसाद एवं सभी पार्षदों को जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इस शपथ ग्रहण समारोह में मोतिहारी नगर निगम के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी, उप मुख्य पार्षद डॉक्टर लाल बाबू प्रसाद एवं नगर निगम मोतिहारी के सभी 46 वार्ड पार्षद शामिल हुए। जिलाधिकारी ने नगर निगम मोतिहारी में नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं सभी पार्षदों को कहा कि वे अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का ससमय निर्वाहन करना सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़े :-