नदियों को अतिक्रमण मुक्त करने की कवायद, शीघ्र धनौती में नदी में स्टॉप डैम का निर्माण करें : डीएम

मोतिहारी

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक शहर और गांवों से जुड़ी नदियों को अतिक्रमण मुक्त कराने की कवायद तेज कर दी। डीएम को इस बात को लेकर भी चिंता है कि शुरू हुई बारिश के मौसम में बढ़ते जल प्रवाह में अतिक्रमण उसमें बाधक न बने और अविरल जलधारा प्रवाहित होती रहे।

इसी क्रम में आज डीम श्री अशोक अपने प्रशासनिक लाव लश्कर के साथ शहर से सटे बंजरिया प्रखंड के पंचायत चैलाहा एवं बिजलपुर पहुंच कर मनरेगा द्वारा धनौती नदी पर रिवरफ्रंट निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। जहां जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत मनरेगा के द्वारा धनौती नदी में लगभग 3.5 किलोमीटर मिट्टी कटाई कर, नदी को अतिक्रमण मुक्त करते हुए, बांध बनाकर नदी को पुनर्जीवित किया गया है। इन बांधों पर वृक्षारोपण का कार्य भी होगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि धनौती में नदी में स्टॉप डैम का निर्माण किया जाए। ताकि जल स्तर सालों भर बना रहे। साथ ही धनौती नदी में जलधारा अनवरत प्रवाहित होती रहे। मौके पर उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, डीपीओ मनरेगा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर कुमार, मुखिया के साथ-साथ स्थानीय गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे।