नदियों को अतिक्रमण मुक्त करने की कवायद, शीघ्र धनौती में नदी में स्टॉप डैम का निर्माण करें : डीएम

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक शहर और गांवों से जुड़ी नदियों को अतिक्रमण मुक्त कराने की कवायद तेज कर दी। डीएम को इस बात को लेकर भी चिंता है कि शुरू हुई बारिश के मौसम में बढ़ते जल प्रवाह में अतिक्रमण उसमें बाधक न बने और अविरल जलधारा प्रवाहित होती … Continue reading नदियों को अतिक्रमण मुक्त करने की कवायद, शीघ्र धनौती में नदी में स्टॉप डैम का निर्माण करें : डीएम