अपने स्वास्थ्य को लेकर सभी लोगों को जागरूक रहने की है जरूरत : डॉ गौतम

मोतिहारी

इनरव्हील क्लब के तत्वावधान में लगा हेल्थ मेगा कैंप, सैकड़ों जरूरतमंद लोगों ने कराए इलाज व जांच

Motihari / Rajan Dwivedi : मोतिहारी इनरव्हील क्लब के तत्वावधान में आज आरसी ट्रामा सेंटर में जरूरतमंद लोगों के स्वास्थ्य जांच और इलाज के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया गया। जहां सैकड़ों लोगों ने बीपी, सुगर, थाइराइड, कोलेस्ट्रॉल, इसीजी सहित कई अन्य चेक अप मुफ्त में कराया। वहीं शहर के सुप्रसिद्ध आरसीपी ट्रामा सेंटर के डायरेक्टर सह चिकित्सक डॉ गौतम भारतद्वाज ने लोगों का निःशुल्क इलाज भी किया।

डॉ गौतम ने बताया कि हर माह के सात तारीख को निःशुल्क गरीब मरीजों का इलाज यहां किया जाता है। इस बार इनरव्हील क्लब के सौजन्य से लोगों के इलाज और जांच के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने अपने स्वास्थ्य जांच और इलाज कराया है। उन्होंने बताया कि हर किसी को अपने सेहत के लिए जागरूक रहने की जरूरत है। ताकि कोई भी बीमारी हो उसका उचित समय पर इलाज हो जाए एवं बीमारी गंभीर रूप नहीं ले सके।

मौके पर इनरव्हील क्लब की कुमकुम शुक्ला, अध्यक्ष राखी साह, सचिव मीरा सिंह, रंजीता गुप्ता, पीपी धीरा गुप्ता, अलका सिन्हा, रजनी कौशल सहित कई क्लब की कई सदस्य मौजूद थीं।