अरेराज अनुमंडल के पुलिसिंग कार्यों का एसपी ने किया गहन समीक्षा
Motihari /Rajan Dwivedi : जिले में बेहतर पुलिसिंग, जनशिकायतों के निवारण और अपराधियों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ राज्य सात की कार्रवाई को लेकर पुलिस कप्तान डॉ कुमार आशीष इन दिनों काफी गंभीर हैं। जिसके परिणामस्वरूप अनुमंडलवार पुलिसिंग कार्य और अपराध नियंत्रण की दिशा में उठाए गए कदमों की आन द स्पॉट समीक्षा एसपी करते नजर आ रहे हैं।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान अरेराज अनुमंडल के संग्रामपुर थाना परिसर में अरेराज अनुमंडल पुलिस के कार्यों की बिंदुवार गहन समीक्षा की। इस समीक्षा में अरेराज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार, सभी अंचल निरीक्षक, सभी पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष एवं अन्य थानाध्यक्ष उपस्थित हुए।
एसपी ने अरेराज अनुमंडल के विभिन्न पुलिसिंग कार्यों में अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण, पुलिस की गश्ती व्यवस्था, हालिया घटित विभिन्न महत्वपूर्ण कांडों में अनुसंधान की स्थिति, अनुमंडल के सक्रिय अपराधियों की स्थिति, शराब के विरुद्ध छापामारी एवं शराब विनष्टीकरण तथा राज्यसात की स्थिति की समीक्षा की। एसपी ने समीक्षा में अरेराज अनुमंडल में लंबित सम्मन, वारंट एवं कुर्की की भी समीक्षा की। साथ ही विभिन्न लंबित जन शिकायत मामलों की भी गहन समीक्षा किए।
एसपी ने समीक्षा के क्रम में विभिन्न कार्यों के त्वरित निष्पादन के लिए उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया। कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी जनशिकायतों के त्वरित निष्पादन के साथ जनता के प्रति अपने व्यवहार में शिष्टता, सौजन्यता सहनशीलता, सज्जनता एवं विनम्रता का हमेशा अनुपालन करें।
यह भी पढ़े..