मोतिहारी/राजन द्विवेदी। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में आज राधाकृष्णन भवन में जनता दरबार लगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनता दरबार में आए 89 आवेदनकर्ताओं के समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया। जबकि जनता दरबार में आपूर्ति, भूमि विवाद, पर्चा वितरण, परिवहन, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, नगर निगम, भू अर्जन, अतिक्रमण, आईसीडीएस, पेंशन आदि विषयों से संबंधित आवेदन के शीघ्र निष्पादन को लेकर डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
कहा कि आवेदनकर्ताओं के समस्याओं को पूरी जवाबदेही के साथ सुनवाई करें। इसमें अगर कोई टालमटोल की नीति अपनाएं तो बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने अनुमंडल में जनता दरबार लगा कर स्थानीय स्तर पर लोगों के समस्याओं का निष्पादन सुनिश्चित करें।
सभी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आमलोगों के समस्याओं का निष्पादन के लिए जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित करें। साथ ही पूरी जवाबदेही के साथ संबंधित आवेदक के समस्याओं का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।
मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला विकास शाखा पदाधिकारी, जिला स्थापना शाखा पदाधिकारी, सभी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, डीपीओ आईसीडीएस, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।