बेखौफ अपराधियों ने युवक को घर से उठाकर कर दी हत्या, इलाके में सनसनी

मोतिहारी

हत्या के कारणों का पता नहीं चल रहा, पुलिस मामले की जांच में जुटी

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

मोतिहारी/राजन दत्त द्विवेदी। जिला मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर पीपराकोठी थाना क्षेत्र स्थित जीवधारा के एक युवक की हत्या बेखौफ अपराधियों ने सोमवार की रात में घर से उठाकर नहर के पास एक गेंहू के खेत में ले जाकर कर दी। जबकि हत्यारों ने हत्या की घटना को अंजाम देकर मुफसिल थाना क्षेत्र के चंद्रहियां वस्तुविहार के समीप शव को ले जाकर फेंक दिया।

मृतक की पहचान जीवधारा निवासी मो. अनवार के 30 वर्षीय पुत्र मो. जीसान अनवर के रूप में हुई है। हत्या के संबंध में बताया जाता है कि हत्यारों ने सोमवार की रात जीवधारा नहर के समीप एक गेंहू के खेत में जीसान की हत्या कर उसे चंद्रहियां के वस्तुविहार के समीप फेंक दिया। जीवधारा नहर के एक गेंहू के खेत में और रास्ते में खून के निशान पाए गए हैं।

मृतक के माता पिता पिछले कुछ साल पहले गुजर गए थे। हालांकि हत्या के कारणों का पुलिस के अनुसंधान में ही साफ हो पायेगा। बताया जाता है कि मृतक की एक एक वर्ष की पुत्री है। और उसका भाई कुछ दिनों से अपने ससुराल ही रहता है। वही मृतक की पत्नी भी मायके गई हुई है। मृतक के चाचा मो. अफताब ने बताया कि अभी हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। उसके अंतिम संस्कार के बाद एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

यह भी पढ़े…