सीएमआर जमा नहीं करने वाले तीन पैक्सों के अध्यक्ष व प्रबंधक के खिलाफ दर्ज कराएं प्राथमिकी : डीएम

मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति जिला टास्क फोर्स की संबंधित पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा के क्रम में धान अधिप्राप्ति वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत अधिप्राप्ति धान के समतुल्य सीएमआर आपूर्ति की समीक्षा की गई। सीएमआर जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 22 तक कुल CMR 94368.600 एमटी के विरूद्ध 91952.439 एमटी सीएमआर जमा किया जा चुका है। अभी भी कुल 2416.161 एमटी सीएमआर जमा करना शेष है।

जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम द्वारा बताया गया कि 18 लाॅट सीएमआर संग्रहण केन्द्र, चकिया पर जमा करने हेतु उपलब्ध है। समीक्षा के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि परतापुर पैक्स, परसौनी देवाजीत पैक्स, प्रखंड-मेहसी एवं रूपौलिया पैक्स, प्रखंड-फेनहारा में धान उपलब्ध नहीं है। वहीं डीएम ने निर्देश दिया कि 4 माह से जिन तीन पैक्स ने सीएमआर जमा नहीं किया है। उन तीनों पैक्सों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करें। साथ ही समिति प्रबंधक को निलंबित करते हुए राशि वसूली के लिए नीलाम-पत्र दायर कराने का निर्देश दिया।

कहा कि संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सरकारी राशि के गबन के लिए तीनों समिति के अध्यक्ष एवं प्रबंधक के विरूद्ध आज ही प्राथमिकी दर्ज करेंगे। जिला सहकारिता पदाधिकारी संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों से अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं करने के संबंध में स्पष्टीकरण की मांग करेंगे। तत्पश्चात उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।
निर्धारित तिथि तक शतप्रतिशत सीएमआर जमा नहीं करा पाने के संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी को स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया।

यह भी निर्देश दिया कि यथा शीघ्र सीएमआर तैयार कराकर राज्य खाद्य निगम को जमा कराना सुनिश्चित किया जाय। समीक्षा के क्रम में यह बात सामने आयी कि धान प्राप्त करने के बावजूद भी मिलरों द्वारा आनलाईन धान प्राप्त नही किया जा रहा है। धान प्राप्त करने में टाल-मटोल किया जा रहा है। बैठक में निर्णय लिया कि ऐसी शिकायते प्राप्त होने पर उसका सत्यापन कराकर मिलरों के विरूद्ध भी नियम संगत कार्रवाई की जायेगी। सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को शत प्रतिशत धान हस्तान्तरित कराना का निर्देश दिया।