मोतिहारी/राजन द्विवेदी। पूर्वी चंपारण जिले में पुलिस प्रशासन के अपराध के खिलाफ किए जा रहे लाख प्रयासों को भी अपराधी ठेंगा दिखाते हुए लगातार चुनौती देने पर तुले हैं। नतीजतन ” तूं डाल डाल तो मैं पात पात ” की कहावत यहां चरितार्थ हो रही है। इसी क्रम में आज फिर बाइक सवार अपराधियों ने अपने बुलंद हौसले को साबित करते हुए जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर चकिया बाईपास पर बिरियानी हाउस के सामने मोतिहारी से पटना जा रहे एक ठेकेदार जयप्रकाश प्रसाद को उनकी ही कार में दिन दहाड़े गोलियों से भून डाला।
जिससे ठेकेदार जयप्रकाश की मौत इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई। जबकि उनके कार का चालक भी गोलियों की चपेट में आ कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घटना स्थल से गोलियों का खोखा बरामद करते हुए अपनी छानबीन शुरू कर दी है। लोग इस घटना को बेखौफ अपराधी के द्वारा पुलिस को खुली चुनौती बता रहे हैं।
जानकारी के अनुसार शहर के बरियारपुर एवं सरोतर गांव के मूल निवासी ठेकेदार जयप्रकाश प्रसाद मोतिहारी से पटना जा रहे थे। इसी दौरान चकिया बाईपास के पास बिरयानी हाउस के सामने बाइक सवार अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर कार्रवाई में जुट गई है।
बताया जाता है कि अपराधियों ने संवेदक की गाड़ी में सीट पर बैक टू बैक आधा दर्जन राउंड गोली चलाई। जिससे उनकी मौत हो गयी। मृतक जिले के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के सरोतर गांव के रहने वाले थे। जबकि मोतिहारी के बरियारपुर में आवास भी बना कर रहते थे। हालाकि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
घटना स्थल से पुलिस ने गोली का खोखा बरामद किया है। वही शव को कब्जे में लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी है। इस घटना में संवेदक जयप्रकाश के चालक को भी गोली लगी है। इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।