लगातार अफ्रीकन स्वाइन फ्लू से सुअरों ( सुकरों) की मौत की खबर पर हरकत में आया जिला प्रशासन और पशु स्वास्थ्य विभाग
मोतिहारी/राजन द्विवेदी। चंपारण के भारत -नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल में सुअर ( सुकर) पशुओं में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू के संक्रमण होने और सुअरों की हो रही मौतों को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। जिसके बाद कराए गए स्वाइन फ्लू मामले की जांच में अफ्रीकन स्वाइन होने की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन की पहल पर पशु स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय हो उठा है।
इसी क्रम में आज पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान, पटना के पदाधिकारियों एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक हुई। जिसमें चर्चा हुई कि रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 में सुकरों ( सुअरों) में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की पुष्टि हुई है।
जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में जीवित सुकरों का कलिंग ऑपरेशन 2 दिनों के अंदर कर के समाप्त करें और चिन्हित स्थलों पर ही डंपिंग करें। उन्होंने कहा कि संक्रमित क्षेत्र में 1 किलोमीटर के परिधि में पूर्ण रूप से सैनिटाइजेशन करना भी सुनिश्चित की जाए। मौके पर पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान पटना के डॉ शशि भूषण, डॉक्टर विजय कुमार सिंह, डॉक्टर मनोज कुमार, डॉक्टर उपेंद्र कुमार, वीएस डॉ मृत्युंजय शरण , जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार सिंह उपस्थित थे।
यह भी पढ़े….