वीके इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मना जन्माष्टमी उत्सव, राधा-कृष्ण की झांकियों ने मन मोहा

मोतिहारी

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। शहर के बरियारपुर स्थित वीके इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में गुरुवार को जन्माष्टमी उत्सव हर्षोल्लास संग मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच राधा -कृष्ण के जीवन-चरित पर केंद्रित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चे-बच्चियों की नयनाभिराम प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।

मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अंजनी अशेष ने कहा कि द्वापर युग में ईश्वर ने श्री कृष्ण के रूप में अवतार लेकर दुराचारियों का संहार किया और धरती को बचाया। भगवान श्री कृष्ण के जीवन-चरित से प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। मौके पर शिक्षक विकास कुमार, दिलीप कुमार, कुणाल कुमार, आर्या भारती, राकेन्द्र थापा, सुबोध कुमार, कंचन उपाध्याय, चंदा कुमारी, अर्पिता कुमारी, खुशबू कुमारी, पूजा कुमारी, सुबू मंगर, रोशनी खरिया, रजनी कुमारी, राहुल कुमार, राजेश कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, दीपक कुमार, गुड्डू कुमार आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े..