मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। मोतिहारी नगर भवन में आज महात्मा फुले समता परिषद के तत्वावधान में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जद यू के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार ही नहीं देश में जातीये जनगणना जरूरी है।
इसके लिए हम लोग केंद्र सरकार से लगातार मांग करते आए हैं और मांग जारी है। बताया कि जातीय जनगणना के लिए बिहार सरकार योजना बना रही है। इस जनगणना के बगैर सही मायने में गरीब लोगों को उनका हक मिलना कठिन है। इस जातीय जनगणना के पूरे होने से सभी जातियों के लोगों में गरीब लोगों की पहचान सहज रूप से हो सकेगी। मौके पर जद यू नेता रामपुकार सिन्हा, रिपुसूदन तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े..