अपने बच्चों पर रखें निगाह ताकि अपराध की चकाचौंध में वे न पड़े : एसपी

मोतिहारी

मोतिहारी पुलिस ने 12 कांडों के दुर्दांत अपराधियों की गिरफ्तारी, आर्गेनाइज्ड क्राइम गिरोह का किया खात्मा

मोतिहारी /राजन द्विवेदी। मोतिहारी पुलिस ने एसपी डॉ कुमार आशीष के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ अभियान चला कर आर्गेनाइज क्राइम के खात्मे की ओर अग्रसर है। इसी क्रम में 12 कांडों के दुर्दांत तीन अपराधियों की गिरफ्तारी की है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुख्यात अमन सिंह, केशव कुमार एवं आशुतोष कुमार की गिरफ्तारी करते हुए मोतिहारी पुलिस आर्गनाइज्ड क्राइम के एक गैंग का खात्मा किया है। बताया कि सिकरहना एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तीनों के पास से 1.6 किलो नारकोटिक्स, 02 देसी कट्टा, 04 गोली भी बरामद किया है।

अब तक ज्ञात करीब 12 कांडों में गिरफ्तार की संलिप्तता प्रकाश में आई है जिसमें हालिया घटित रमेश दास, वरुण सिंह, मस्तान, रामविनय सहनी, रमेश यादव की हत्या एवं डॉ• संजीव कुमार से रंगदारी की मांग इन गिरफ्तार अपराधियों के कुछ प्रमुख कुकृत्य हैं। इनकी गहन पूछताछ से पुलिस को अन्य महत्वपूर्ण जघन्य कांडों में लाभदायक सूत्र मिलने की प्रबल संभावना है।

एसपी ने लोगों से अपील किया कि अपने बच्चों पर वाजिब निगाह जरूर रखें। ताकि बच्चे अपराध के झूठे चकाचौंध से बच सकें। हर अपराधी का अंजाम बुरा होता है। मोतिहारी पुलिस जिले से अपराध और अपराधियों के आतंक के खात्मा के लिए संकल्पित है। अपराधियों को गिरफ्तार करने में बेहतर भूमिका निभाने वाले पुलिस पदाधिकारी और जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने लोगों से भी सूचना और प्रसारण सहयोग की अपील की । बताया कि छापेमारी टीम में तकनीकी शाखा के पुअनि मनीष कुमार, कुंडवाचैनपुर थानाध्यक्ष रमन कुमार, घोड़ासहन थानाध्यक्ष संतोष शर्मा, तकनीकी शाखा के मुन्ना कुमार, कुमार चिरंजीवी, नित्यानंद दूबे शामिल है।

यह भी पढ़े..