भू-माफियाओं ने पत्रकार पर किया हमला, मांगे 20 लाख की रंगदारी, पुलिस कार्रवाई में जुटी

मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। भू-माफियाओ ने जिले के एक वरीय पत्रकार पर हमला कर रंगदारी की मांग की है। रंगदारी की राशि नहीं मिलने पर जान मारने की धमकी दी है। इधर भू माफियाओं की धमकी के बाद पीड़ित पत्रकार ने बंजरिया थाने में आवेदन देकर न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है।

उक्त मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है। बंजरिया प्रखंड के अजगरी ग्राम निवासी आनंद कुमार पत्रकार ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि बीते 7 जून की रात्री करीब 8:30 बजे वह अपने अस्थायी निवास अंबिका नगर से बाईक से अपने पैतृक गांव अजगरी जा रहे थे। इसी बीच सिघिंया गुमटी के अजगरी मोड से चार बाइक, जिसमें दो मोटरसाइकिल व दो स्कूटी शामिल सवार उनका पीछा करने लगे।

उनकी गाड़ी जब वद्यउत बाबा मंदिर के पास पहुंची तो पीछा कर रहे बाईक सवारो ने पीछे से ललकारने लगे। लिहाजा उनकी नीयत को भांप वे अपनी गाड़ी की रफ्तार तेज करते हुए भागने लगे। तभी मुझे पीछे से दो गोली चलने की आवाज सुनाई दी। दोनों गोली मेरे पीछे चल रही गाड़ी से चलायी गयी। हालांकि गाड़ी तेज चलाते हुए वे दरवाजे पर पहुंचे। इस मामले में उन्होंने चार को नामजद करते हुए तीन अन्य अज्ञात को मामले में आरोपित किया है। वहीं पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है।