मोतिहारी, राजन द्विवेदी : मोतिहारी जिला पुलिस की मुस्तैदी से अपराधियों पर लगाम लगने लगी है। इसी क्रम में पुलिस ने लूट एवं बड़े अपराध की साज़िश बनाने वाले गिरोह को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नाकेबंदी कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही हत्या के आरोपी अनिल कुशवाहा को मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित मधुबनीघाट गांव से गिरफ्तार किया गया है। वहीं तुरकौलिया थाना क्षेत्र में लूट कांड को अंजाम देने वाले एक अपराधी सियालाल सहनी को एक देसी कट्टा, एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि कोटवा थना क्षेत्र के शंकरसरैया में कुछ अपराधी जमा हो कर आने जाने वाले वाहनों से लूट करने की योजना बना रहे हैं।
जिसके बाद सहायक पुलिस अधीक्षक सह सदर डीएसपी श्रीराज, कोटवा एवं पीपरा कोठी थानाध्यक्ष को अलर्ट कर दिशा निर्देश दिया। जिसके बाद वाहन जांच के दौरान अल्टो कार में हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में चकिया थाना क्षेत्र स्थित सेमरा निवासी सुनील कुमार और सोनू कुमार एवं पीपरा थाना क्षेत्र के महुआवा गांव निवासी प्रेम कुमार शामिल हैं। इनके पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, तीन गोली, तीन लूट के मोबाइल और एक लूट में प्रयुक्त अल्टो कार बरामद किए गए हैं।
वहीं दूसरी बड़ी सफलता तब मिली जब सूचना मिली कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र किराना व्यवसाई से लूट कांड के आरोपी किसी अन्य लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में मोतिहारी – गोपालगंज जिले की सीमा पर जमा हुए हैं। एसपी के निर्देश पर चकिया एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में कल्याणपुर एवं डुमरियाघाट थानाध्यक्ष सहित पुलिस टीम ने वाहन जांच के दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन संदिग्धों को पकड़ा गया।
जिनके पास से लूटी गई मोबाइल, व्यवसायी का बही खाता एवं अन्य मोबाइल, दो चाकू एवं एक बजाज का बाइक बरामद किया गया। वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मधुबनी घाट गांव से हथियार के साथ हमला करने एवं गोली मारकर हत्या करने के आरोपी अनिल कुशवाहा को सहायक पुलिस अधीक्षक एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, पुअनि प्रमोद कुमार एवं कन्हैया कुमार के साथ तकनीकी शाखा के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया।