मोतिहारी, राजन द्विवेदी। पूर्वी चंपारण जिला के सभी प्रखंडों में आज महागठबंधन नेताओं ने केंद्र सरकार के 9 साल के काले कारनामे, कुकृत्य एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार को जन विरोधी बताया। कहा कि केंद्र सरकार किसान, मजदूर, गरीब के साथ साथ दलित भी विरोधी है। किसान और गरीब के लिए कोई वैसा कार्य नहीं किया जिसका लाभ उन्हें मिले। मुफ्त राशन के नाम पर राज्य के लोगों को भीखमंगा तो युवाओं को रोजगार के लिए गुजरात जैसे राज्यों में पलायन करने पर विवश कर दिया।
बता दें कि पूर्वी चम्पारण जिला में महागठबंधन का सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम हुआ। जिसमें संग्रामपुर मे सीपीआई(एम) के जिला मंत्री सत्येन्द्र मिश्र नेतृत्व कर रहे थे। चकिया मे राज्य कमिटी सदस्य राजमंगल प्रसाद, मोतिहारी में अशोक पाठक, कोटवा में राजकिशोर सिंह, सुगौली में धनंजय पूरी,
चिरैया में हरेंद्र प्रसाद सिंह, मेहसी में मुकेश कुमार, कल्याणपुर में संतोष कुमार, आदापूर में संजीव कुमार दूबे रामगढवा में शमसुल हक केसरिया में बुनी लाल दास सहित अन्य के नेतृत्व में महागठबंधन नेताओं ने धरना दिया। इस अवसर पर महागठबंधन के काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर पहुंच कर कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में योगदान दिया।