मोतिहारी/राजन द्विवेदी। जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के मदिलवा गांव में रूपनारायण राय (50) की अज्ञात अपराधियों ने रस्सी से गला घोंट हत्या कर दी। मृतक का शव रामपुर सरेह स्थित एक चिमनी के पास से बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार श्री राय सोमवार की सुबह दस बजे भैस चराने के लिए घर से निकले थे।

लेकिन देर रात तक उनके नही लौटने पर परिजनों व ग्रामीणों ने उनकी खोजबीन करनी शुरू की। बावजूद इसके उनका कहीं कोई अता-पता नही चला। सुबह में खोजबीन के क्रम में एक चिमनी के पास उनका शव बरामद किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि शव को देखने से पता चलता है कि इनकी हत्या रस्सी से गला घोंट कर की गई है।
वही परिजनों का कहना है कि हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई है और लाश को यहां लाकर फेक दिया गया है। इधर ग्रामीणों की सूचना पर चिरैया पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।