Motihari : ग्रामीण बैंक में हड़ताल से 500 करोड़ का कारोबार हुआ प्रभावित

मोतिहारी

Rajan Dwivedi : उत्तर बिहार के 18 जिलों में ग्रामीण बैंक हड़ताल के कारण 500 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ। ग्रामीण बैंक में इन्टरनेट बैकिंग या मोबाइल बैंकिंग ऐप नहीं होने से बैंक ट्रान्जेक्शन बुरी तरह बाधित रहा। बैंक के प्रधान कार्यालय के साथ साथ पूर्णिया, सहरसा, अररिया, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, बेतिया, गोपालगंज, सिवान, छपरा तथा हाजीपुर क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष पुरे दिन धरना प्रदर्शन किया गया जिसका असर प्रशासनिक कार्यालय के कामकाज पर भी पड़ा।

इसकी जानकारी देते हुए उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक इम्पलाईज फेडरेशन के महासचिव राजीव प्रकाश और ऑफिसर्स फेडरेशन के महासचिव निरज कुमार चौधरी तथा ट्रेजरर भोला पासवान ने बताया कि मेकर-चेकर सिद्धांत का कड़ाई से पालन, स्वच्छ स्थानान्तरण नीति का निर्धारण, रोकड़पाल कार्यालय सहायक को रू. 1940 का कैश भत्ता, अगस्त 2014 के प्रभाव से अनुकम्पा आधारित नियुक्ती, सभी संवर्ग में मार्च 2022 के व्यापार के आधार पर रिक्त-स्थान पर बहाली व प्रोन्नति, 01नवम्बर 2017 के प्रभाव से ट्रान्सपोर्ट भत्ते का भुगतान तथा ॠणियों एवं अन्य ग्राहकों का जबरन बीमा कराये जाने पर रोक आदि मांग को लेकर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के तीन हजार से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल पर रहे।

उन्होंने आगे कहा कि प्रबंधन एक दिन की हड़ताल के बाद भी मांग नहीं मानती है तो मार्च 2023 में दो दिन हड़ताल करेंगे। इसक्रम में ऑल इण्डिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि प्रबंधन फेडरेशन के साथ वार्तालाप कर सम्मानजनक समझौता नहीं करती है तो फेडरेशन की मांगो के समर्थन में राष्ट्रीय स्तर पर आन्दोलन होगा।