मोतिहारी : टालमटोल नहीं, लोगों की समस्याओं को पूरी जवाबदेही के साथ सुनवाई करें : जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक

मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी । स्थानीय राधाकृष्णन भवन सभागार में आज जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें कुछ आवेदन कर्ताओं के समस्याओं का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया।

वहीं आपूर्ति, भूमि विवाद, पर्चा वितरण ,परिवहन , राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, नगर निगम, भू अर्जन, अतिक्रमण आदि विषय से संबंधित मामले का शीघ्र निष्पादन के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि आवेदन कर्ता के समस्याओं को पूरी जवाबदेही के साथ सुनवाई करें।

टालमटोल की नीति ना अपनाएं। सभी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को डीएम ने निर्देश दिया कि आमलोगों के समस्याओं का निष्पादन के लिए जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित करें। साथ ही पूरी जवाबदेही के साथ संबंधित आवेदक के समस्याओं का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। मौके पर अपर समाहर्ता आपदा अनिल कुमार, जिला विकास शाखा पदाधिकारी, जिला स्थापना शाखा पदाधिकारी, सभी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, डीपीओ आईसीडीएस, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा आदि उपस्थित थे।