मोतिहारी : प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें, वातावरण सुरक्षा के लिए पौधरोपण जरूरी : कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार

मोतिहारी

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। एस.एस.बी. कैंप पिपराकोठी (71 वीं बटालियन) के कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार के निर्देशन में आज बटालियन मुख्यालय और इसके सभी सीमा चौकियों में वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम के दौरान कमांडेंट श्री कुमार ने फलों का पौधा लगाते हुए सभी जवानों और स्थानीय ग्रामीणों को बताया कि वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा धीरे-धीरे कम होते जा रही हैं और हमारी संख्या ज्यादा l इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेंड़ लगाने चाहिए ताकि पृथ्वी को प्रदूषित होने से बचाया जा सके l प्रत्येक व्यक्ति को अपने और अपने परिवार के जन्मदिवस के अवसर पर एक-एक पेंड़ अवश्य लगाना चाहिए l उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का न उपयोग नहीं करें।

पर्यावरण वह परिवेश है जिसमें हम रहतें हैं। इसमें जैविक और अजैविक दोनों तत्व शामिल है। पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी का दायित्व और परम कर्तव्य हैं l मौके पर उप कमांडेंट प्रतीक गुप्ता, सहायक कमांडेंट अंसल श्रीवास्तव, डॉ राहुल राय, निरीक्षक रतनसी अहीर, सुरेन्द्र सिंह, रजनीश कुमार, शांति लाल सिंह, हरदेव सिंह और सभी अधीनस्थ अधिकारियों व् जावानों के द्वारा फलदार पौधे लगाए गए और इसकी सुरक्षा का प्रण भी लिया गया।