मोतिहारीं : एक होटल में गैस सिलेंडर में आग लगने से चार लोग बुरी तरह से झुलसे

मोतिहारी

मोतिहारीं, बीपी प्रतिनिधि। मोतिहारीं के एक होटल में गैस सिलेंडर में आग लगने से चार लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। घटना शहर के मिना बाजर कि है जहाँ शंकर मिष्ठान होटल के कारखाना में मिठाई बनाने के दौरान अचानक चूल्हा से पाइप निकल गया जिसके बाद आग लग गई और उस आग को बुझाने के दरम्यान उसमे कार्य कर रहे चार मजदूर पूरी तरह से झुलस गए।

घटना के बाद पूरे बाजार में अफरातफरी का माहौल हो गया। वही इसकी सूचना पुलिस व अग्नि शमन दस्ते को दी गई। लेकिन जबतक आग बुझाने वाली टीम मौके पर पहुचती तबतक स्थनीय लोगो के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था। हालांकि मौके पर पहुच प्रशासन ने सभी घायलों को शहर के एक नीजी अस्तला में भर्ती कराया है। इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि सभी की हालत काफी गंभीर है।

इस मामले में होटल मालिक का कहना है कि जब वे नही थे तभी ये घटना घटी है। घायलो में पश्चिम चंपारण के नरकटिया गंज के साठी निवासी 46 वर्षीय कमलेश तिवारी लगभग 91 प्रतिशत झुलस गया है, बरकुरवा निवासी 45 वर्षीय ललन कुमार 87 प्रतिशत झुलस गया है, छतौनी थाना के बड़ियारपुर निवासी 54 वर्षीय बिंदु शर्मा और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सूर्य पुर निवासी 40 वर्षीय शंभु दास 50 प्रतिशत के करीब झुलस गया है।

जिनका इलाज चल रहा है। इस मामले में फायर पदाधिकारी तृप्ति सिंह ने कहा कि आगजनी की घटना होने के काफी देर बाद इन लोगो के द्वारा सूचना दी गई, आखिर ऐसा क्यों किया इसकी जांच कराई जाएगी, फिलहाल चार लोग जो झुलसे है उनकी स्थिति काफी नाजुक है। जहां इनका दुकान है वहा काफी संक्रिन गली है, और वहाँ मिठाई का कारखाना चलता है।