Rajan Dwivedi: मोतिहारी जिले के ढाका से एक बड़ी खबर है। जहां हथियारबंद अपराधियों ने थोक व्यवसायी और उसके कर्मियों को बंधक बनाकर की लाखों रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ढाका थाना क्षेत्र में देर शाम अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने एक थोक व्यवसायी के दुकान में घुसकर जमकर लूटपाट मचाई। बाइक से आए तीन अपराधियों ने दुकानदार और स्टाफ को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया और फिर कैश काउंटर में बिक्री के रखे लगभग पांच लाख रुपये लूट कर भाग निकले।
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है। घटना ढ़ाका-पकड़ीदयाल रोड स्थित रहमान टी एंड ड्राई फ्रूट सेंटर में घटी है। दुकानदार शमीम अख्तर ने बताया कि वह दिनभर के बिक्री का हिसाब कर रहे थे। उसी दौरान अपराधी बाइक से आए और दुकान के एक कर्मचारी को थप्पड़ मारा। उसके बाद जब शमीम ने सर उठाकर देखा, तो एक अपराधी ने शमीम पर पिस्तौल तान दिया।
साथ ही दुकान के सभी कर्मचारी और दुकानदार को हथियार के बल पर बंधक बना कर कैश काउंटर में रखे लगभग पांच लाख रुपये लूट लिए। इस लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से पकड़ीदयाल की ओर फरार हो गए। दुकानदार शमीम ने बताया कि सभी अपराधी मास्क पहने हुए थे। वहीं पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गई है।