राजन द्विवेदी/मोतिहारी : एनडीआरएफ के कमान्डेट सुनील कुमार सिंह के द्वारा सीमा सुरक्षा बल के 98वीं वाहिनी में कार्यरत उप निरीक्षक(वी॰एम॰) चंद्रिका दत शर्मा, ग्राम- कंठ चुपरा, थाना- पिपरा, जिला- पूर्बी चम्पारण (बिहार) के उत्तराधिकारी को उनके आवास पर ऑपरेशनल कैजुअलिटी सर्टिफिकेट जो महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल द्वारा जारी गया है उसे प्रदान किया गया।
इस अवसर पर एनडीआरएफ़ कमांडेंट ने कहा की उप निरीक्षक (वी॰एम॰) चंद्रिका दत शर्मा के बलिदान देश की अभुतपूर्व क्षति है जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता। साथ ही साथ इन्होने कहा कि धन्य है वो धरती एवं वो माता-पिता जहाँ चंद्रिका दत शर्मा जैसा सपूत पैदा हुआ है और उन्होने अपने कर्मों से गाँव को गौरवान्वित किया।
उप निरीक्षक (वी॰एम॰) चंद्रिका दत शर्मा मेहनती ईमानदार और कर्तव्यपरायण व्यक्ति थे और कर्तव्य का निर्वहन करते हुए 2004 में कानवाय ड्यूटी में तैनाती के दौराण देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया।
श्री सिंह ने उप निरीक्षक (वी॰एम॰) चंद्रिका दत शर्मा के अतुलनीय योगदान की सराहना करते हुए उनके परिवार को भरोसा दिलाया कि किसी भी परिस्थिति में देश और सीमा सुरक्षा बल परिवार उनके साथ है।