मोतिहारी पुलिस ने आपराध की योजना को किया नाकाम, हथियार के साथ पांच गिरफ्तार

मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। पूर्वी चंपारण जिला पुलिस ने फिर एक और बड़ी सफलता पाई है। पुलिस टीम ने जिले के चकिया थाना क्षेत्र में अपराध की बड़ी योजना बना रहे पांच अपराधियों को दबोच लिया है। उनके पास से दो दैसी कट्टा, चार गोली, चार मोबाइल, विदेशी शराब सहित बियर बरामद की गई है। इस संबंध में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि चकिया थाना क्षेत्र में बड़े अपराध को अंजाम देने के लिए कुछ अपराधियों के जमावड़े की सूचना मिली।

जिसके बाद चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में चकिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, पिपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, तकनीकी शाखा के पुअनि अखिलेश कुमार मिश्रा सहित पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के हुसैनी गांव निवासी जमशेद आलम व दीपू कुमार, नगर थाना क्षेत्र स्थित राजा बाजार निवासी विवेक श्रीवास्तव एवं चकिया थाना क्षेत्र स्थित बरमदिया गुमटी निवासी श्याम कुमार एवं विवेक कुमार शामिल है।

वहीं जमशेद आलम केसरिया थाना के तीन लूट कांड में एवं डुमरियाघाट थाना के दो लूट कांड में पहले से वांटेड है। अपराधियों से पूछताछ के क्रम में जानकारी मिली कि ये सभी अपराधी अवैध हथियारों के खरीद बिक्री के कारोबार में संलिप्तता है। फिलहाल पुलिस चकिया थाना में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।