मोतिहारी,राजन द्विवेदी : मोतिहारी के ब्रह्मपुत्र होटल सभागार में सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए बिहार के महागठबंधन सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार के एक साल में बिहार बदहाल रहा है, बिहार का खस्ता हाल रहा है। नौकरी मांगने वालों को लाठी मिली है।
अन्नदाताओं पर भी लाठी बरसाई गई है। बिजली मांगने वालों को गोली मिली है। बिहार के अंदर एक साल में भ्रष्टाचार की गंगा बही है। गुंडा राज एवं माफिया राज का बोल बाला बढ़ गया है। राजनीतिक हत्याओं का दौर शुरू हो गया है। दलितों पर अत्याचार बढ़ रहा है। सड़कों पर सरेआम फायरिंग हो रही है एवं दंगों से बिहार जल रहा है।
उन्होंने कहा कि बिहार में जहरीली शराब की मार सर्वाधिक गरीब, दलित और पिछड़ा समाज के लोग झेल रहे हैं। छपरा के मसरक में जहरीली शराब के कारण सैकड़ों लोगों की मौत हुई। बिहार में हर दिन जहरीली शराब के कारण कोई ना कोई घटना घटित होती है।
श्री सिंह ने कहा कि शराब माफियाओं का तंत्र इतना मजबूत हो चुका है कि 25 जुलाई को बिहार पुलिस के जवान की भी हत्या सरेआम होती है। बिहार में हर दूसरे दिन शराब माफिया प्रशासन या आम जनता पर बिना डर और भय के हमला करते है।
इस अवसर पर मोतिहारी विधायक पूर्व मंत्री बिहार सरकार प्रमोद कुमार, जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, जिला महामंत्री मार्तण्ड नारायण सिंह, उप महापौर डॉ० लालबाबू प्रसाद, मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद, प्रवक्ता संजीव सिंह, पंकज सिन्हा एवं मनोज पासवान उपस्थित थे।