मीना बाजार चौक के अतिक्रमणकारियों पर नगर निगम का चला बुलडोजर, मचा हड़कंप

मोतिहारी

निगम के बड़े बकाएदारों को चेतावनी, शीघ्र टैक्स करें भुगतान : निगम आयुक्त

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। मोतिहारी नगर निगम इन दिनों अतिक्रमणकारियों पर सख्त कदम उठा रही है। वहीं लगातार अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाकर अतिक्रमित स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मोतिहारी नगर निगम के नगर आयुक्त सुनील कुमार के नेतृत्व में आज निगम कर्मियों ने अपना जेसीबी और बुलडोजर के साथ मीना बाजार चौक पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया।

इस दौरान दुकानों के बाहर सड़क की भूमि के उपर बनाए गए छज्जे को नोटिस के बाद भी नहीं हटाए जाने पर नगर निगम ने तोड़ दिया। साथ ही नोटिस के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया। वहीं इस कार्य में बाधक बनने वाले के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में नगर निगम के आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि नोटिस के बावजूद भी अतिक्रमणकारियों ने अगर स्वयं नहीं हटाया तो उनके अतिक्रमण को हटाते हुए वैसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।

कहा कि अतिक्रमण कारी सरकारी भूमि से अपना अतिक्रमण शीघ्र हटा लें। वरना नगर निगम जबरन अतिक्रमण को हटाते हुए कानूनी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगी। वहीं उन्होंने निगम के टैक्स भुगतान ससमय करने के लिए लोगों से अपील की। साथ ही बड़े बकाएदारों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही। बताया कि हालही में बड़े टैक्स बकाएदार स्टेशन चौक स्थित लक्ष्मी होटल को भी सील किया गया है।

यह भी पढ़े ..