पेट्रोल पंप लूट के अपराधी गिरफ्तार, किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के थे फिराक में

मोतिहारी

मोतिहारी, राजन द्विवेदी। मोतिहारी जिले के चिरैया थाना क्षेत्र स्थित मिश्रौलिया में बीते एक जुलाई को हुए पेट्रोल पंप लूट कांड का पुलिस टीम ने पटाक्षेप करते हुए किसी अन्य बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे नौ अपराधियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से दो पिस्टल, सात जिंदा, दो चाकू , गोली, 1.04 किलो ग्राम चरस, लूटी गई मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया है।

इस संबंध में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया मिश्रौलिया पेट्रोल पंप लूट कांड की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर मामले के उद्भेदन की कार्रवाई की जा रही थी। इसी क्रम में 4 अगस्त को सूचना मिली कि चिरैया थाना क्षेत्र स्थित धुनियाटोली के अमित कुमार के घर कुछ संदिग्ध हथियारबंद अपराधियों का जमावड़ा लगा, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं।

उनके निर्देश पर पुलिस की एसआईटी टीम ने घेराबंदी कर उन सभी नौ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों ने पेट्रोल पंप लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। साथ ही बताया कि किसी बड़ी अपराध को अंजाम देने के फिराक में थे।

गिरफ्तार अपराधियों में अमित कुमार, कुणाल कुमार, सागर कुमार, साहिल कुमार, चंदन कुमार, प्रितम कुमार, अशरफ आलम एवं विकास कुमार के नाम शामिल हैं। वहीं पुलिस टीम में पुअनि विजय कुमार, चिरैया थानाध्यक्ष सुनील कुमार, पुअनि राजकिशोर राय, संतोष कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे।